आगरा: आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव में शिक्षक एमएलसी की सीट गवाने वाली भाजपा ने स्नातक सीट पर जीत हासिल की है।
मतगणना के तीसरे दिन शनिवार को द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 6095 मतों से समाजवादी पार्टी के असीम यादव को हराया है।
एनएच-2 स्थित मंडी समिति में गुरुवार से ही आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य के चुनावों की मतगणना चल रही थी। जिसमें शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आकाश अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। स्नातक एमएलसी चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हो पाए।
भारत ने मृदा स्वास्थ्य की दिशा में दुनिया को दिखाया रास्ता: प्रकाश जावड़ेकर
जिसमें दूसरी वरीयता मतों की गिनती हुई। भारतीय जनता पार्टी के डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह 40070 मत को मत मिले, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी असीम यादव को 33975 वोट मिले। इस तरह मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 6095 मतों से विधान परिषद चुनाव को जीत गए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।