किसान आंदोलन : प्रदर्शन की आड़ में कोई बड़ी घटना न होने पाए : DGP
लखनऊ: राज्य की खुफिया विभाग ने प्रदेश में आठ दिसम्बर को होने वाले देशव्यापी किसान आंदोलन में हिंसा होने की आंशका व्यक्त की है।
इसके बाद पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने पश्चिमी यूपी के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हो कहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में हिंसा की बड़ी घटना न होने पाए।
नये कृषि विधयेक को लेकर आंदोलरत किसानों ने दिल्ली-यूपी मार्ग पर जाम कर दिया है। पश्चिम प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ आदि से किसान पिछले कुछ दिनों से आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: ACCIDENT : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर हादसा, दो की मौत
उनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल को लगाया गया है। वहीं, आठ दिसम्बर देशव्यापी आंदोलन को लेकर खुफिया विभाग ने हिंसा की आशंका को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है।
इसके बाद डीजीपी ने एनसीआर क्षेत्र और पश्चिमी यूपी के जिलों में पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। जोन व रेंज स्तर के पुलिस अधिकारियों के अलावा पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने को कहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। किसी भी हालत में प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगड़ने न दिया जाये।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।