कीवी-विंडीज पहला टेस्ट: एक दिन में 16 विकेट, न्यूजीलैंड अभी भी जीत से दूर
स्पोर्ट्स डेस्क : जर्मेन ब्लैकवुड (नाबाद 80 रन, 98 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और अलजारी जोसेफ (नाबाद 59 रन, 73 गेंद, 9 चौका, 1 छक्का) ने वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन सातवें विकेट के लिये नाबाद शतकीय पार्टनरशिप की और दिन का खेल खत्म होने तक 196 रन बना लिए है. इससे न्यूजीलैंड का जीत के लिए इंतजार बढ़ गया है.
न्यूजीलैंड की पारी से जीत की ओर तब कदम बढे जब कप्तान केन विलियमसन की पारी से कीवी टीम ने पहली पारी में 381 रन की बढ़त बनायीं. न्यूजीलैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 519 रन पर घोषित की.
जवाब में वेस्टइंडीज टीम 138 रन पर ऑलआउट हुई. इसके बाद वेस्टइंडीज के दूसरी पारी के छह विकेट 86 रन पर थे और ऐसा लगने लगा कि वेस्टइंडीज एक दिन में दो बार आउट होने वाली टेस्ट इतिहास की पांचवीं टीम होगी क्योंकि विकेटकीपर शेन डोरिच के ऊंगली में फ्रेक्चर की वजह से बल्लेबाजी के लिए न आने पर वेस्टइंडीज के पास नौ विकेट ही बचे. इसके बाद में ब्लैकवुड और जोसेफ ने 107 रन की नाबाद पार्टनरशिप की जिसके चलते न्यूजीलैंड अभी 185 रन से आगे चल रही है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।