दूसरा टी-20 कल, ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की निगाह
स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच कल 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट मैदान पर होगा जिसमे टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से हार मिली थी, ऐसे में टीम हार का हिसाब लेना चाहेगी. ये मैच कल दोपहर 1:40 बजे सिडनी में खेला जाएगा
सिडनी क्रिकेट मैदान पर कप्तान विराट कोहली के सामने चोटिल रविंद्र जडेजा का विकल्प तलाशने की चुनौती होगी तो प्लेयर्स की चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलिया में कई बदलाव हो सकते है. चोटिल रविंद्र जडेजा के दो टी-20 से बाहर होने के बाद उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या पिछले टी-20 में ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ बने युजवेंद्र चहल को चांस दिया जा सकता है.
पहले टी20 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था और इस मैच में टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी. वैसे कप्तान कोहली मनीष पांडे को अवसर देना चाहेंगे और पहले टी20 में महंगे पड़े मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को चांस मिल सकता है.
वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच पहले टी20 में चोटिल होने के बाद बाहर हो सकते है जबकि एश्टन एगर की फिटनेस पर भी संदेह है और डेविड वॉर्नर और फिंच के नही खेलने से ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर कमजोर हो सकता है. स्पिन में कैमरन ग्रीन की जगह नाथन लॉयन टीम में एडम जाम्पा का साथ देते हुए नजर आ सकते है.
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में आखिरी के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रनों पर लगाम नहीं लगा सके थे. वैसे फिंच के अनफिट होने पर स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल सकते है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अभी तक 21 बार हुए टी-20 मैच में भारत ने 12 और ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते है. और एक टी 20 का कोई रिजल्ट नहीं निकला था.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान)/ मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट/डैनियल सैम्स, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।