झांसी : दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, क्षेत्र में अफरा-तफरी
झांसी : बरुआसागर थाना क्षेत्र के कम्पनी बाग-नई बस्ती राजमार्ग से सटी एक नवनिर्मित आवासीय कालोनी में रविवार दोपहर 12 बजे दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया। एक युवक पर उस समय जानलेवा हमला किया गया जब वह कार से उतरकर अपने घर के लिए जा रहा था।
गोली मारने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल को मेडिकल काॅलेज उपचार के लिए ले जाया गया।
बरुआसागर थाना क्षेत्र के मुख्य राजमार्ग के कम्पनी बाग के पास एक निजी कॉलोनी विकसित की जा रही है। सीपरी बाजार के कोटबेहटा गांव में रहने वाला युवक मोंटू यादव रविवार को अपने मामा के घर बरुआसागर गया था।
दोपहर के समय वह काॅलोनी के समीप ही अपनी कार खड़ी कर अपने घर पैदल निकला ही था कि अचानक दो मोटरसाइकिल उसके समीप आकर रुकी। मोंटू कुछ समझ पाता इससे पहले ही मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर हमला बोल दिया। हमला फावड़े से किया गया था।
हालांकि इसमें हमलावर मोंटू से पार न पा सके। इस पर हमलावरों ने मोंटू के पैरों में तमंचे से गोली मार दी। इससे मोंटू लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
यह भी पढ़े:- गिराई गई मुख्तार अंसारी के ख़ास गणेश दत्त मिश्रा की छह मंजिला इमारत
घायल मोंटू की पत्नी भी इस घटना की प्रत्यक्ष गवाह है। मोंटू को घायल अवस्था में छोड़ हमलावर वहां से भाग निकले। घायल मोंटू को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिलते ही बरुआसागर पुलिस मौके पर पहुंची जहां देखा गया कि बहुत सारा खून बिखरा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हमले के दौरान मोंटू ने काफी संघर्ष किया होगा। फिलहाल घायल को झांसी के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह ने बताया कि मोंटू अपने मामा के घर बरुआसागर आया था। वहां घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना पुरानी रंजिश की बताई जा रही है।
साथ ही उन्होंने चारों आरोपितों के नाम भी अपनी बाइट में बताए। उनके अनुसार राहुल, सौरभ, संदीप व बबलू चारों हमलावरों ने मोंटू पर हमला किया है। इन चारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दहशतजदा हैं लोग
दिन दहाड़े आवासीय कालोनी में गोली चलने की घटना से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस की टीम मुस्तैदी के बाबजूद फायरिंग की इस घटना ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया है।