स्पोर्ट्स

तीसरा टी-20 : टीम इंडिया का क्लीन स्वीप का इरादा, ऑस्ट्रेलिया को जीत की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 होगा और 2-0 से सीरीज पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी तो ऑस्ट्रेलिया का इरादा अब टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फॉर्म में लौटने के साथ-साथ सम्मान की लड़ाई जीतने पर होगा.

वैसे टीम इंडिया में बदलाव होने के आसार नहीं दिख रहे है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली जीत का सिलसिला जारी रखना चाहते है लेकिन फिर भी वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे. ये भी बोला जा रहा है कि, दीपक चाहर को अंतिम टी20 में बाहर किया जा सकता है वही बुमराह, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर के पास तेज गेंदबाज़ी का जिम्मा होगा. बुमराह को भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में आना पड़ेगा.

दूसरी ओर एक बार फिर शिखर धवन और केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या भी बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. टीम के पास वॉशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र चहल के रूप में स्पिन में भी अच्छे आप्शन है. वही दूसरे टी-20 में चोट के चलते नहीं खेल सके कप्तान फिंच टीम में लौट सकते है. वही ऑस्ट्रेलिया नाथन लियोन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहेगी. दूसरे टी-20 में टीम के कप्तान मैथ्य वेड थे.

संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइजेज हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और एंड्रयू टाय

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button