वाहन चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट पर लाखों का शराब जब्त, एक गिरफ्तार
नवादा: नवादा जिले के गोविंदपुर उत्पाद चेकपोस्ट पर मंगलवार को गोविंदपुर थाना के उत्पाद पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप के तहखाने में छीपाकर ले जा रहे, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। शराब बरामद होने पर वाहन को जब्त कर तथा चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई
उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी सूबेसदार सोबरन बड़ाइक तथा पुलिस सत्यनारायण सिंह,सकिन्द्र यादव,बच्चु यादव, देवनारायण प्रसाद के द्वारा किया गया। जिसमें पिंकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब के साथ जब्त वाहन जिसका नंबर बी आर 01-जी डी- 1002 है तथा शराब के साथ गिरफ्तार चालक झारखंड के गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव के प्रभु राणा के बेटे भगवान कुमार राणा है।
उन्होंने बताया कि पिकअप से जब्त शराब में कुल 1180 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया जिसमें एम्पोरियल ब्लू का 180 एम एल के 19 पेंटी मे 950 बोतल तथा 375 एम एल का ब्लेन्डर प्राइड का 77 बोतल और 750 एम एल का 153 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। कुल 314.625ली शराब बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य लाखों बताया जा रहा है।
बताते चले कि गोविंदपुर चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच में पिकअप और ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद हो रही हैं। पिछले सप्ताह भी भारी मात्रा में गोविंदपुर पुलिस ने शराब बरामद किया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।