स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान बड़ा खुलासा, 13 नहीं बल्कि 18 बच्चों की हुई मौत
शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिला अस्पताल में 13 नहीं बल्कि 18 बच्चों ने जान गंवाई है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने 5 बच्चों की मौत छिपाई थी। स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान यह बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल जिला अस्पताल में लगातार हो रही मासूमों मौत को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब तलाशने और स्वास्थ्य अधिकारियों की क्लास लेने आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी शहडोल दौरे पर है। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार सुबह 9:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने मौत कारणों की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़े:- लोहिया संस्थान में तीमारदारों ने चाकू से गार्ड और वार्ड ब्वाय पर किया हमला – Dastak Times
जिला अस्पताल पहुंचने पर निरीक्षण के दौरान पता चला है कि 26 नवम्बर से अब तक एसएनएसयू व पीआईसीयू में भर्ती 18 बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पताल अब तक 13 बच्चों की मौत की बात कह रहा था। जिला अस्पताल प्रबंधन ने 5 बच्चों की मौत छिपाई थी। इसके बाद मंत्री प्रभुराम चौधरी शहडोल से ही मंत्री परिषद समिति और स्वास्थ विभाग की राष्ट्रीय कार्यक्रमों की संभागीय बैठक करेंगे। उमरिया और अनूपपुर के जिला अस्पतालों का भी दौरा करेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।