छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले के धौरपुर थाने के बरडीह स्थित सेमरडीह गांव से एक शादी समारोह से वापस लौट रही बारातियों से भरी एक पिकअप देर रात पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
बकि सात लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की हालत चिंताजनक बताई गई है। मृतकों में एक बच्चा और एक लडक़ी भी शामिल है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा और दुल्हन को हल्की चोटें आई हैं।
यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी
पुलिस के अनुसार जिले में लुंड्रा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरडीह के ग्रामीण एक शादी समारोह में शामिल होने सेमरडीह गए थे। सोमवार देर रात में वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। पिकअप में 15 से अधिक बाराती सवार थे। वाहन तेज रफ्तार से चला रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल आ गई।
उसे बचाने के लिए पिकअप का चालक नियंत्रण खो बैठा और बरडीह चौक पर गाड़ी पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। आज पूरे गांव में मौत का सन्नाटा पसरा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।