नए कलेवर में डकार रैली- 2021 में हिस्सा लेने को तैयार हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम
स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की मोटरस्पोर्ट टीम हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने बाजा प्रोर्टालेग्री में रोमांचक जीत के बाद डकार रैली 2021 के लिये अपनी योजनाओं का खुलासा किया.
एक दमदार थ्री राइडर टीम के साथ भाग लेने जा रही हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम के लिए डकार 2021 में 2020 एफआईएमस क्रॉस-कंट्री बाजा वर्ल्डर कप विजेता- सेबेस्टियन बुहलर, 2019 पैन अफ्रीका रैली विजेता जोआक्विम रोड्रिग्सब और शीर्ष भारतीय राइडर सीएस संतोष होंगे. इसमें सेबेस्टियन डकार में हीरो के साथ दूसरी बार ऑफिशियल होंगे जबकि जेरॉड और संतोष के लिये पाँचवा मौका होगा.
इस बार टीम एक नई वर्दी में दिखाई देगी. जिस पर ‘‘बारकोड’’ से प्रेरित एक भविष्यगामी डिजाइन सौंदर्य है. ताकि रैली टीम की तकनीकी महारथ दिखाई दे, इसके साथ कोरोना महामारी को को देखते हुए 2020 में #RoadToDakar टीम के लिये तुलनात्मक रूप से छोटी थी.
फिर भी, टीम ने बाजा पोर्टालेग्री और एंडालुसिया रैली के साथ प्रतिस्पर्धी रेसिंग में प्रभावशाली वापसी की और टीम के सभी तीन राइडर्स ने डकार से 2021 से पहले बाइक पर बैठने के समय और कुशलता को पाने में इन रेसों का उपयोग किया.
तीन राइडर्स सेबेस्टियन बुहलर, जोआक्विम रोड्रिग्सo और सीएस संतोष की होगी टीम
रैली के राइडर जोआक्विम रोड्रिग्स ने कहा कि जनवरी 2020 के दुखद अनुभव के बाद मेरे लिये डकार रैली पहले जैसी नहीं रहेगी. यह मेरे और मेरे परिवार के लिये एक कठिन साल रहा है. हालांकि, उस अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है- यह कि बुरी से बुरी स्थिति में भी कैसे टिके रहें और पलटाव करें और टीम ने भी मुझे प्रेरित बने रहने और जुड़े रहने के लिये सहयोग दिया.
राइडर सेबेस्टियन बुहलर ने कहा कि हीरो मोटोस्पोर्ट्स के साथ मेरा पहला साल रोमांचक रहा है. साल 2020 में रेस के बहुत अवसर नहीं मिले, लेकिन मुझे खुशी है कि हालिया महीनों में दो प्रभावशाली प्रदर्शनों के बाद हम डकार रैली में प्रवेश कर रहे हैं.
राइडर सीएस संतोष ने कहा कि इस साल कम रेस और प्रशिक्षण के अवसर कम रहे लेकिन हम डकार रैली से पहले हुई तैयारियों से संतुष्ट हैं. मैंने इस समय का उपयोग कठोर प्रशिक्षण तथा हमारी नई बाइक के डेवलपमेन्ट में टीम की मदद के लिये किया.
इस बारे में हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के टीम मैनेजर वोल्फगैंग फिशर ने कहा कि महामारी के कारण हम कुछ समय के लिये रेसिंग से दूर थे और उस समय का उपयोग हमने नई बाइक डेवलप करने और अपने राइडर्स के साथ परीक्षणसत्र आयोजित करने में किया, जिससे टीम सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी जुड़ी और प्रेरित रही.
हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने डकार रैली में साल 2017 में डेब्यू किया था और कुछ ही वर्षों में वह इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स की शीर्ष टीमों में से एक के रूप में उभरी. इसमें राइडर्स एक नई हीरो 450 रैली बाइक के साथ डकार चैलेंज में भाग लेंगे .
नई बाइक और वर्दी का भी हुआ अनावरण
बताते चले कि डकार रैली विश्व की सबसे बड़ी रैली-रेड है और अपने 43वें एडिशन में साऊदी अरब पर छाने के लिये तैयार है. यह रैली जेद्दा शहर से आयोजित होगी और वहीं समाप्त होगी. इसकी शुरूआत 3 जनवरी, 2021 को होगी और 15 जनवरी, 2021 को उसी शहर में वापस आने से पहले विभिन्न शहरों से होकर गुजरेगी.
इस रैली में प्रतियोगी कुल 7646 किलोमीटर चलेंगे, जिसमें से 4767 किलोमीटर को प्रतिस्पर्धा के लिये 12 स्टेजेस में विभाजित किया जाएगा. इस बार रैली का रास्ता भी नया होगा, जिसमें नर्म मिट्टी, खुला रेगिस्तान, टीले और पहाड़ होंगे, जैसा पहले कभी नहीं था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।