राष्ट्रीय

Selfie Ball से खुद खिंच जाएगी Photo, RR में हर मेहमान सोशल साइट पर होगा अपडेट

raje-modi1_1446891663दस्तक टाइम्स/एजेंसी राजस्थान:

जयपुर। इसी माह 19 व 20 तारीख को होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान को अपडेट करने के लिए राज्य सरकार सोशल साइट्स की हर उस टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है, जिससे यहां आने वाले मेहमानों की जानकारी खुद-ब-खुद अपडेट होती रहेगी। सबसे आकर्षण का केंद्र रहेगी यहां लगने वाली सेल्फी बॉल।
 
राज्य सरकार की ओर से रिसर्जेंट राजस्थान के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। अब इसको प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। आयोजन के दौरान देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए यहां एक खास सेल्फी बॉल लगाई जाने वाली है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सोशल मीडिया टीम इसके लिए विशेष तकनीक का सहारा ले रही है। आयोजन स्थल पर यह सेल्फी बॉल लगी होगी। इसके सामने जो भी मेहमान जाएगा, उसकी सेल्फी खुद-ब-खुद खिंच जाएगी। हां, उसमें मेहमान को अपनी कुछ आवश्यक जानकारी जरूर अपडेट करनी होगी।

इस तरह होगी सेल्फी क्लिक

 
इस ईवेंट के वेन्यू पर प्लेज ऑफ राजस्थान भी होगा। इसकी खास बात यह होगी की यहां पर आए मेहमानों की सेल्फी क्लिक होगी और कुछ साइन अप के बाद वह आटोमैटिक ही सोशल मीडिया पर अपलोड हो जाएगी। इस सेल्फी क्लिक ईवेंट की शुरूआत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
सोशल मीडिया वॉल
इस ईवेंट पर सोशल मीडिया वॉल भी होगी। इस सोशल मीडिया की खास बात यह होगी की यहां पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, पिंट्रेस्ट, लिंक्डइन, ट्रम्ब्लेर, इंस्ट्राग्राम, और फ्लिकर पर रिसर्जेंट राजस्थान से रिलेटेड जो भी ट्रेडिंग होगी वो इस सोशल मीडिया वॉल पर दिखाई देगी। सोशल मीडिया पर रिसर्जेंट राजस्थान से रिलेटेड पोस्ट को कमेंट करने वाले की प्रोफाइल पिक्चर के साथ इस वॉल पर भी दिखाई देगी।

 

Related Articles

Back to top button