स्पोर्ट्स

एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए डेविड वार्नर

स्पोर्ट्स डेस्क : 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इसी बीच खबर आई कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट की वजह से भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गये हैं. 34 वर्षीय बल्लेबाज वॉर्नर के अनुसार अब चोट पहले से अच्छी हैं लेकिन मैं 100 फीसदी फिट होकर उतरूंगा. ताकी विकेटों के बीच दौड़ और फील्डिंग अनुकूल रहे. अभी मैं उस स्तर पर नहीं हूं. अगले 10 दिनों में फर्क होगा.

वॉर्नर ने बोला कि उनका टारगेट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलना है. वॉर्नर दूसरे वनडे के दौरान चोटिल होने के चलते केनबरा में तीसरे वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया कोच जस्टिन लैंगर ने वार्नर के मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि वॉर्नर के नहीं खेलने से पारी के आगाज को लेकर चयनकर्ताओं के लिये परेशानी बढ़ जाएगी.

अभी विल पुकोवस्की को भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में सिर में चोट लगी है जबकि दूसरे बल्लेबाज जो बर्न्स अभी लय में नहीं हैं. दूसरी ओर भारत के खिलाफ सिडनी में 11 दिसंबर से होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच के लिए 12 सदस्यीय ‘ऑस्ट्रेलिया-ए’ की टीम का ऐलान हो गया है.

टीम : सीन एबॉट, जो बर्न्स, एलेक्स केरी (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी कॉनवे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, मोइजेस हेनरिक्स, निक मैडिन्सन, बेन मैक्डरमॉट, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वेपसन.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button