बोले किरण मोरे – धोनी की अनुपस्थिति में जडेजा-कुलदीप घातक नहीं रहे
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से मात दी तो भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली. हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय स्पिनर जूझते रहे और कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने वनडे सीरीज में अधिक रन बनाए.
इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र करते हुए कहा कि धोनी के न होने से स्पिनरों में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की गेंदबाजी की धार कुंद हो रही है. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव ने एक विकेट, जडेजा ने तीन वनडे में 180 रन देकर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने दो वनडे 160 रन देकर एक विकेट झटके.
इस बारे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोच डब्ल्यू वी रमन से पॉडकास्ट इनसाइड ऑउट में किरण मोरे ने बोला कि धोनी के नहीं रहने से जडेजा और कुलदीप पहले जैसे घातक नहीं रहे. उन्होंने बोला कि, धोनी अपने समय में गेंदबाजों को लगातार बताते थे कि गेंद किस लाइन पर डालनी है और वो भी हिंदी में बताते थे. ये काम उन्होंने लगातार 10-12 वर्षों तक किया. धोनी के टाइम विराट डीप मिडविकेट पर खड़े थे लेकिन अब वो गेंदबाजों को राय देने के लिए शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर या मिड ऑफ पर खड़े होते है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।