दरभंगा : जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसाई के दुकान में डकैती की भीषण वारदात को अंजाम दिया गया है। लूट को अंजाम देने के बाद वे फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह दगरू सेठ ज्वेलर्स की इकाई अलंकार ज्वेलर्स पर दुकानदार दुकान खोलने जा रहे थे। तभी 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर तिजोरी खुलवाई और सारे जेवरात लूट लिए। इसके बाद अपराधी तकरीबन 25 राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
यह भी पढ़े:- माफिया अतीक के एक और करीबी हिस्ट्रीशीटर अपराधी का घर जमीदोज
सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीरेें कैद हो गई है। पुलिस इसी आधार पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस की चार टीमों को मामले की छानबीन में लगाया गया है।बतातेे चलें कि पुलिस थाने से महज कुछ फर्लाग पर स्थित दुकान में दिनदहाड़े हुए इस डकैती की घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।