टॉलीवुड अभिनेत्री निहारिका शाम को उदयपुर में लेंगी फेरे, सुबह हुई हल्दी की रस्म
उदयपुर: झीलों का शहर उदयपुर बुधवार को फिर एक सितारे के सात फेरों का साक्षी बना। बुधवार को निर्माता-अभिनेता नागा बाबू की बेटी व सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी साउथ इंडियन टॉलीवुड अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला चैतन्य के साथ परिणय सूत्र में बंध रही हैं। शाम को फेरे होंगे।
बुधवार सुबह होटल उदयविलास में हल्दी की रस्म हुई और शाम तक विवाह की विभिन्न रस्मों का दौर चला। विवाह के लिए दूल्हा-दुल्हन के परिवार तीन दिन से उदयपुर में है। विवाह समारोह के यादगार लम्हों को निहारिका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया।
नागा बाबू के भाई चिरंजीवी सहित कई साउथ इंडियन टाॅलीवुड सितारे पवन कल्याण, रामचरण, अल्लू अर्जुन भी इस विवाह में शामिल होने उदयपुर पहुंचे। चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके।
यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल
उदयपुर दुनिया में अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण प्रसिद्ध हैं और नामी-गिरामी हस्तियां अब यहां परिणय सूत्र में बंधने के सपने के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग के आयोजन करने लगी हैं।
गत वर्ष 2019 में 18 दिसम्बर को मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी का साक्षी भी लेकसिटी बना था। तीन दिन तक हुए प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। हाल ही में कंगना रनौत के भाई अक्षय रनौत का विवाह भी उदयपुर में हुआ था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।