आईसीसी टी-20 रैंकिंग : राहुल तीसरे और कोहली आठवें पायदान पर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मैच में 12 रन से मात दी थी जबकि भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली थी. अंतिम मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल को इसका फायदा भी मिला. इन दोनो को आईसी टी-20 रैंकिंग में एक-एक नंबर मिला. आईसीसी ने आज नयी टी-20 रैंकिंग जारी की जिसमे केएल राहुल सबसे अधिक रन बनने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
बल्लेबाजी रैंकिंग में केएल राहुल इस टाइम 816 अंक के साथ टी-20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है. कप्तान विराट कोहली 697 अंक के साथ आठवें पायदान पर आ गये है. वही चोट की वजह से सीरीज से बाहर रहे रोहित शर्मा लिस्ट से आउट होने से पहले 10वें पायदान पर थे. वही इंग्लैंड के डेविड मलान 915 अंक के साथ पहले और पाकिस्तान के बाबर आजम 871 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
ये भी पढ़े : आईसीसी टी-20 रैंकिंग : इंग्लैंड शीर्ष पर, भारत तीसरे स्थान पर
इसके साथ टीम रैंकिंग में भारत 268 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. इसके अलावा इंग्लैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. इसके बाद पाकिस्तान चौथे, दक्षिण अफ्रीका 5वें और न्यूजीलैंड छठे पायदान पर है. अब भारत अगले वर्ष अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतता है तो भारतीय टीम नंबर वन टी-20 टीम बन सकती है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।