अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमहाराष्ट्रराज्य

एनसीबी ने कुख्यात ड्रग तस्कर आजम शेख जुम्मन को किया गिरफ्तार

मुंबई: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग तस्कर आजम शेख जुम्मन को बुधवार को देर रात लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आजम शेख जुम्मन हिमाचल प्रदेश से तकरीबन 10 किलोग्राम ड्रग लाकर मुंबई में सप्लाई किया करता था। एनसीबी आजम शेख जुम्मन व उसके एक अन्य साथी से पूछताछ कर रही है।

ड्रग डीलर रीगल महाकाल गिरफ्तार

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने बुधवार को अंधेरी के लोखंडवाला, मिल्लत नगर में छापेमारी कर ड्रग डीलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया था। महाकाल की निशानदेही पर एनसीबी ने बुधवार शाम ड्रग तस्कर आजम शेख जुम्मन व उसके एक साथी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया था। लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े:- ठण्ड में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये बढ़ाई जाएं रात्रि गश्त : पुलिस आयुक्त 

तीन करोड़ रुपये की ड्रग और साढ़े 12 लाख रुपये नगद बरामद

बुधवार को एनसीबी ने तीन करोड़ रुपये की ड्रग और साढ़े 12 लाख रुपये नगद बरामद किया है। अबतक की पूछताछ में पता चला है कि आजम शेख हिमाचल प्रदेश से ड्रग लाकर जुम्मन ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को सप्लाई करता था। इसके बाद कैजान अहमद के जरिये ड्रग की खेप फिल्म जगत तक पहुंचती थी।

अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले से है सम्बन्ध

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती को जमानत मिल चुकी है। एनसीबी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, फिल्म अभिनेता अर्जुन राजपाल से पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी की पूछताछ अभी भी जारी है।

https://youtu.be/00TLoc_lkLg

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button