अन्तर्राष्ट्रीय

इजराइल में 27 दिसम्बर से कोरोना का मास वैक्सीनेशन प्रोग्राम

इजराइल में 27 दिसम्बर से कोरोना का मास वैक्सीनेशन प्रोग्राम

तेल-अवीव : इजराइल में 27 दिसम्बर से कोरोना का मास वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह जानकारी दी।

तेल अवीव के पास बेन गुरिओन एयपोर्ट पर एयर फ्राइटर के जरिए वैक्सीन इजराइल पहुंचे हैं। फार्मा कंपनी फाइजर और बायोनटेक ने इन्हें विकसित किया है। इजराइल ने 8 मिलियन डोज का ऑर्डर दिया है। पहला कंसाइंमेंट इजराइल पहुंच गया है।

यह भी पढ़े:- पूर्वी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या की – Dastak Times 

नेतन्याहू ने बताया कि वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद प्रतिदिन 60,000 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। शुक्रवार को वैक्सीन का एक और कंसाइंमेंट आने वाला है। इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने कहा था कि वह वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों के सामने उदाहरण पेश करना चाहते हैं। इसलिए इजराइल में वैक्सीन का पहला टीका वह खुद लगवाएंगे।

उल्लखनीय है कि फाइजर के वैक्सीन को अभी तक इजारइल में आवश्यक रेग्यूलेटरी अप्रूवल नहीं मिला है, लेकिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री और जन स्वास्थ्य प्रणली के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वैक्सीन को लेकर मासिव नेशनल अंडरटेकिंग की तैयारी की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button