जमशेदपुर एफसी और ईस्ट बंगाल का मैच गोल रहित ड्रा
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर एफसी को गोल रहित ड्रा पर रोका जिससे उसे सातवें सीजन में पहला अंक मिला. ईस्ट बंगाल ने 25वें मिनट के बाद से 10 प्लेयर्स के साथ खेलने के बाद भी ड्रॉ खेला. मध्यांतर से पूर्व ईस्ट बंगाल के युगेंसेन लिंगदोह को 21वें मिनट में पीला कार्ड मिला और 25वें मिनट में फाउल के लिये दूसरा पीला कार्ड मिलने पर वो लाल कार्ड हो गया.
फिर टीम मैदान में 10 प्लेयर्स के साथ रह गयी. दूसरी ओर जमशेदपुर से स्टार नेरीजुस वाल्सकिस ने 29वें मिनट में गोल दागने का अवसर गंवा दिया. इसी बीच इंजुरी टाइम में जमशेदपुर के लालडिनलियाना रेनथेलेई को दूसरा पीला कार्ड मिलने से दोनों टीम 10-10 प्लेयर्स के साथ हो गयी
और अंत में दोनों टीमों को गोल रहित ड्रा के साथ अंक बाँटने पड़े. ईस्ट बंगाल 11 टीमों की पॉइंट्स टेबल मे आखिरी पायदान पर है. वही जमशेदपुर के पांच मुकाबलों में तीसरे ड्रॉ के बाद छह अंक के साथ पांचवें पायदान पर है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।