यूके में सेल्फ आइसोलेशन की अवधि घटाकर 14 से 10 दिन की गई
लंदन: यूके में कोरोना को लेकर सेल्फ आइसोलेशन की अवधि को 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है। देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (चीफ मेडिकल ऑफिसर्स) की ओर से यह घोषणा की गई है। यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा जो अधिक खतरे वाले देशों (हाई रिस्क कंट्रीज) से आते हैं।
इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड के सीएमओ की ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है कि साक्ष्यों की समीक्षा करने के बाद हमें विश्वास है कि हमारा सेल्फ आइसोलेशन की अवधि को घटाकर 10 दिन करने का निर्णय सही है।
यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत
इसके साथ ही अन्य देशों से आने वाले लोगों से आवश्यक रूप से सेल्फ आइसोलेशन में जाने का आग्रह किया गया है जिससे सभी लोगों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। नेशनल स्टेटिस्टिक्स डेटा के अनुसार इंग्लैंड और नॉर्थन आयरलैंड के कुछ हिस्सों में लगातार संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज हो रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।