जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कोहरे की चादर ओढक़र शनिवार सुबह दोबारा सर्दी का आगमन हो गया। प्रदेश में बीते 10 दिनों से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी के बाद गर्मी का अहसास किया जा रहा था, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को हुई मावठ के बाद रात का तापमान गिर गया और शनिवार सवेरे प्रदेश में सर्द हवा के कारण सर्दी का असर महसूस किया गया।
प्रदेश के कई शहर शनिवार सुबह कोहरे के आगोश में रहे। अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर सहित कई जगहों पर तो सुबह-सुबह घना कोहरा रहा। मावठ के बाद शहरों में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी कमी आई। सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर के आसमान में बादलों के साथ धुंध छाई रही। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-सुबह घना कोहरा रहा। वाहन चालकों को सुबह-सुबह वाहनों की लाइट जलाकर गंतव्य तक का सफर करना पड़ा। जैसे-जैसे सूरज चढ़ा, कोहरा धीरे-धीरे छंट गया और धूप खिलने लगी।
यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत
जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें बीते दिन की तुलना में 2.3 डिग्री की गिरावट हुई है। जैसलमेर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे आया है। इससे इन शहरों में न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाने और कई स्थानों पर मावठ होने के कारण अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री तक की गिरावट हुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट का अनुमान है। इससे प्रदेश में सर्दी का असर तेज होगा।
प्रदेश में बीती रात अजमेर में 12.6, अलवर में 12.2, भीलवाड़ा में 14, झुंझुनूं के पिलानी में 10.5, सीकर में 13, कोटा में 15.8, उदयपुर में 14, बाड़मेर में 13.2, पाली में 15.4, जैसलमेर में 9.3, जोधपुर में 13.5, माउंट आबू में 5.4, फलौदी में 11.8, बीकानेर में 10.3 और चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।