रोहित फिट लेकिन खेल पाएंगे सिर्फ आखिरी दो टेस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती है जबकि टी-20 सीरीज में भारत ने 2-1 से कब्ज़ा किया था. इन दोनों सीरीज में रोहित शर्मा साथ में नहीं थे लेकिन अब खबर ये है कि रोहित हैम-स्ट्रिंग के चलते मांसपेशियों में खिचाव की समस्या से उबर कर पूरी तरह फिट हो गये है. और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में खेलने को तैयार है.
कहा जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. रोहित को आईपीएल 2020 के दौरान हैम-स्ट्रिंग के चलते मांसपेशियों में खिचाव का सामना करना पड़ा था. अब कहा जा रहा है कि रोहित 13 दिसम्बर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगे और ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन क्वारंटीन रहेंगे. इसके बाद वो टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेल सकते है. वैसे रोहित क्वारंटीन के चलते 26 दिसंबर तक ट्रेनिंग से दूर रह सकते है और वो दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।