मनोरंजन

अजय देवगन ने टाली ‘मैदान’ की रिलीज डेट, अब अगले साल दशहरा पर आएगी फिल्म

अजय देवगन ने टाली 'मैदान' की रिलीज डेट, अब अगले साल दशहरा पर आएगी फिल्म
अजय देवगन ने टाली ‘मैदान’ की रिलीज डेट, अब अगले साल दशहरा पर आएगी फिल्म

मुंबई: अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘मैदान’ की र‍िलीज डेट आखिरकार सामने आ ही गई है। फ‍िल्‍म मैदान अब 15 अक्‍टूबर 2021 को दशहरा के दिन रिलीज होगी। अजय देवगन ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।

दरअसल, कोरोना के वजह से फिल्म निर्माता किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते, इसलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना ही बेहतर समझा है। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि व‍े सेफ गेम खेलना चाहते हैं। फ‍िल्‍म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत 

उल्लेखनीय है कि कि पहले यह फिल्म, इसी साल 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया। अजय देवगन के अलावा, फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button