शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को ईडी का नोटिस, पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को समन जारी कर उनके घर से बरामद पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ के लिए सोमवार को दफ्तर में उपस्थित रहने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार टाप्स ग्रुप्स नामक कंपनी में हुई आर्थिक अनियमितता के मामले में ईडी ने प्रताप सरनाईक के घर पर छापा मारा था। उस समय ईडी ने सरनाईक के घर से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड भी बरामद किया था।
यह क्रेडिट कार्ड सिंथिया दाद्रस के नाम पर है और कैलिफोर्निया की फेयरमाउंट बैंक से जारी किया गया है। क्रेडिट कार्ड पर प्रताप सरनाईक के घर का पता है। इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सरनाईक को शनिवार को समन जारी कर सोमवार को दफ्तर में बुलाया है।
यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत
उल्लेखनीय है कि मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) में निजी सुरक्षाकर्मियों को मुहैया कराने का ठेका टाप्स ग्रुप्स को मिला था। इसी ठेके में अनियमितता और मनी लान्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रहा है। प्रताप सरनाईक पर आरोप है कि उन्होंने टॉप्स ग्रुप को ठेका दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसी सिलसिले में ईडी ने सरनाईक के घर पर छापेमारी की थी और सरनाईक, उनके बेटे विहंग सरनाईक से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में ईडी ने सरनाईक के करीबी को गिरफ्तार भी किया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।