ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ टीम में लौटे, पिंक बॉल में झटके सबसे ज्यादा विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाईट खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल खिलाड़ियों के चोटिल होने से बढ़ गयी है और ओपनर से लेकर ऑलराउंडर और गेंदबाज सभी विभागों में कई चोटिल है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तब राहत मिली जब पिंक बॉल से सबसे अधिक विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हो गयी है.
मिचेल भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खत्म तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद पारिवारिक कारणों की वजह से बायो-बबल से बाहर हो गए थे और अंतिम दो मैच टी20 नहीं खेल सके थे. उनकी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी की पुष्टि हो चुकी है. मिचेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 46 विकेट झटके हैं. वो पिंक बॉल से अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर चल रहे नाथन लियोन ने 28 विकेट लिए हैं.
वैसे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीन एबॉट, जो बर्न्स, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस और मिचेल स्वेप्सन भी खेलेंगे. ये सभी सिडनी से एडिलेड जाएंगे, क्योंकि इन्होने अभी भारत के खिलाफ डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में भाग लिया था. मिचेल स्टार्क 14 दिसंबर से ट्रेनिंग पर वापसी करेंगे और 17 दिसंबर से पहले टेस्ट में खेलेगे. वो चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी से एडिलेड के लिये सोमवार को उड़ान भरेंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।