दूसरा प्रैक्टिस मैच ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क : दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए ने बल्लेबाजों ने संतुलित पारी से भारत के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच ड्रा खेला. सिडनी में पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में हो रहे मैच के तीसरे और आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज नहीं चले. हालांकि भारत पहली पारी में 194 पर ढेर हो गया था जिसके बाद बाद भारतीय गेंदबाजों ने ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ को पहले दिन 108 रन पर समेट दिया था जिससे भारत ने 86 रन की बढ़त हासिल की थी.
इसके बाद हनुमा विहारी (नाबाद 104 रन, 194 गेंद, 13 चौके) और ऋषभ पंत (नाबाद 103 रन, 73 गेंद, 9 चौके, 6 छक्के) से ‘भारत ए’ ने दूसरे दिन 386 रन पर दूसरी पारी घोषित की थी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिये आखिरी दिन 473 रन बनाने थे लेकिन बेन मैकडर्मोट ( 107 रन) और जैक विल्डरमुथ ( 111 रन) ने नाबाद शतक जड भारत का जीत का सपना तोड़ दिया. इसके बाद जब ‘ऑस्ट्रेलिया ए’ का स्कोर चार विकेट पर 307 रन था तो दोनों टीमों के कप्तानों ने ड्रा पर सहमति जता दी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।