टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईएसएल : बेंगलुरु एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को 4-2 से दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : बेंगलुरु एफसी ने आईएसएल के सातवें सीजन में रविवार को केरल ब्लास्टर्स को 4-2 से मात दी और टीम अब अंक तालिका के टॉप फोर में है. मैच में केरल ब्लास्टर्स से 17वें मिनट में राहुल भेके ने गोल किया और जवाब में बेंगलुरू ने 29वें मिनट में बराबरी का गोल क्लीटन सिल्वा ने दागा. पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर रहा.

बेंगलुरु को मध्यांतर के बाद 47वें मिनट में मिली पेनाल्टी पर कप्तान सुनील छेत्री गोल से चूक गये. इसके बाद बेंगलुरु से 51वें और 53वें मिनट में क्रिस्टीयन ओपसेट और दिमा डेल्गाडो ने गोल किया जिससे टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई .इसके बाद केरल से 61वें मिनट में विंसेट गोमेज ने गोल दागा.

हालांकि चार मिनट बाद बेंगलुरु कप्तान छेत्री ने बेहतरीन गोल दागे हुए टीम को 4-2 से जीत दिला दी जो अंत तक बनी रही. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु के पांच मुकाबलों में दो जीत और तीन ड्रॉ से नौ अंक है. दूसरी ओर केरल ब्लास्टर्स तीन हार और दो ड्रॉ के साथ दो अंक के साथ 11 टीमों की लीग में 9वें पायदान पर है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button