स्पोर्ट्स

मुश्ताक अली टी20 लीग 10 जनवरी से, दो जनवरी तक बायो बबल में होंगी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई का घरेलू सीजन का कैलेंडर बिगड़ गया है. हालांकि, बीसीसीआई घरेलू सीजन को फिर से शुरू करने की कवायद कर रहा है. इस बारे में बीसीसीआई ने योजना बनायीं है जिसके चलते घरेलू सीजन का आगाज सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 लीग के साथ होगा.

इसका आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच छह राज्यों में बायो सिक्योर बबल में तैयार होगा.इस टी-20 में लीग में हिस्सा लेने वाली टीम को दो जनवरी को अपने संबंधित बायो सिक्योर बबल में जाना होगा. इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्य इकाईयों को मेल भी किया है कि घरेलू सीजन मुश्ताक अली ट्राफी से शुरू होगा.

शाह ने राज्य इकाईयों को लिखे मेल में बताया कि आपके फीडबैक के बाद ये बताने में अच्छा लग रहा है कि बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 लीग से 2020-21 के घरेलू सीजन के आगाज की योजना तैयार कर रहा है. उन्होंने लिखा कि दो जनवरी 2021 तक टीमें अपने बायो सिक्योर बबल में पहुंचेगी और रविवार 10 जनवरी से लीग की शुरुआत होगी जिसका फाइनल 31 जनवरी 2021 को होगा.

दूसरी ओर रणजी ट्राफी कब खेली जाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में शाह ने बोला कि रणजी ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी पर मुश्ताक अली के ग्रुप चरण के मुकाबले बाद ही तय होगा. हम मुश्ताक अली ट्राफी की मेजबानी इसलिए पहले कर रहे है.

उन्होंने ये भी कहा कि रणजी ट्राफी की जगह पहले विजय हज़ारे ट्राफी हो सकती है क्योंकि ये मुश्ताक अली ट्राफी की तरफ कम समय में हो सकती है. उन्होंने ये भी बताया कि क्योंकि बीसीसीआई फरवरी में आईपीएल-2021 के लिये प्लेयर्स की नीलामी करना चाहता है. इस बार आईपीएल में 9 या दस टीम भाग ले सकती है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button