टी20 विश्वकप-2022 : क्वॉलिफाइंग में 15 जगहो के लिये 86 टीम के बीच 225 मैच
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते कई खेल आयोजनों पर फिलहाल रोक है और आईसीसी टी20 विश्वकप भी पोस्टपोन हो गया. इसी बीच आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 में खेले जाने वाला टी20 विश्वकप के लिये क्वॉलिफाइंग राउंड की जानकारी दी है. ये मुकाबले 13 महीने चलेंगे जिसमे 225 मैच होंगे यानि 15 स्पॉट के लिये 86 टीमों के बीच मैच होंगे. इन 15 स्पॉट का फैसला चार राउंड वाले क्वॉलिफाइंग प्रक्रिया के तहत होगा. इसकी शुरुआत अगले वर्ष अप्रैल में होना तय हुआ है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व टी20- 2020 कोरोना महामारी की वजह से पोस्टपोन हो गया था जो अब 2022 में होगा. इसी के साथ पांच क्षेत्रों में 11 क्षेत्रीय क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट 2021 के लिये शेड्यूल हुए हैं. इसी के साथ पहली बार जापान में पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर होंगे जिसमे क्षेत्रीय स्तर पर 67 सहयोगी मेंबर हिस्सा लेंगे और इससे टीमों को रैंकिंग में भी सुधार का अवसर मिलेगा.
आईसीसी टूर्नामेंट प्रमुख के अनुसार हंगरी, रोमानिया और सर्बिया की टीमें पहली बार इस फॉर्मैट के आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेगी और इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की मेजबानी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।