लेखपाल ने अतीक अहमद के गुर्गे पर लगाया आरोप, आप भी जान के रह जायेगे हैरान


कौशाम्बी: प्रयागराज में प्रदेश सरकार की जहां कड़ी नजर बाहुबली माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर पड़ी है, वहां धड़ाधड़ इनकी संपत्ति को ढहाया जा रहा है।
करोड़ों की जमीन को बच दिया
वही दूसरी ओर कौशांबी जिले में स्थानीय तहसील प्रशासन के अधिकारियों के वरदहस्त के चलते माफिया के गुर्गे ने मंझनपुर कस्बे में मौजूद शत्रु संपत्ति जिनकी कीमत लाखों करोड़ में है, को बेच लिया है। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों ने लिखित रूप से डीएम सहित अन्य अधिकारियों से किया। लेकिन गुर्गे की हनक के चलते अभी तक इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी एवं प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार को करते हुए भड़ेसर गांव के मजरा बरइन का पुरवा निवासी बलराम शुक्ला ने बताया कि मंझनपुर में शत्रु संपत्ति जिनकी कीमत करोड़ों में है, उसे शहजादपुर का एक भूमाफिया हनीफ व कस्बे के एक भू माफिया ने कस्बा स्थित आराजी संख्या 93, 92, 101 व 110 की आराजी को बेच लिया है।
यह भी पढ़े:- पूर्व विधायक रमेश गौतम व मसूद आलम खां बसपा से निष्कासित – Dastak Times
शिकायत करते हुए बलराम शुक्ला ने यह भी बताया है कि उक्त भूखंड हड़पने में आरोपी के साथ प्रयागराज के बाहुबली माफिया अतीक अहमद व मोहम्मद अशरफ के साथ घनिष्ठ सम्बंध है। जिसके चलते माफिया ने इन जमीनों को बेच लिया है। मामले में शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच कराते हुए शत्रु संपत्ति को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग अधिकारियों से की है।
https://youtu.be/4zhmOpOS17E
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।



