ब्रिटेन के प्रीमियर लीग मैचों में क्यों बैन हुई दर्शकों की एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के कहर के बीच कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट बायो सिक्योर बबल में हो रहे है लेकिन लंदन में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब खेल पर भी पड़ रहा है. दरअसल संक्रमण बढ़ने से नए प्रतिबंध लागू हुए है. इसके चलते लंदन के छह प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब में दर्शकों की मैदान में एंट्री नहीं होगी.
इसमें आर्सनल, चेल्सी, क्रिस्टल पैलेस, फुलहम, टोटेनहैम और वेस्टहैम के मुकाबलों में दर्शक नहीं जा सकेंगे. सिर्फ चार शीर्ष क्लब ही मैदान 2000 दर्शकों को बुला सकेंगे. इनमे पश्चिमी तट पर स्थित एवर्टन और लिवरपूल और दक्षिणी तट पर स्थित ब्राइटन और साउथम्पटन शामिल है.
हालांकि दो हफ्ते पहले दर्शकों को मैदान में आने की मंजूरी मिली थी. फिलहाल ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर का अलर्ट जारी हुआ है क्योंकि तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ हे हैं जिसको देखते हुए यहाँ कोरोना की रोकथाम के लिए नए प्रतिबंध और कड़े नियम बुधवार से लागू हो गए है.
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने सांसदों इस बारे में बता चुके है कि हमने कोरोना का नया टाइप पहचाना है जो इंग्लैड के दक्षिण पूर्व में तेजी से फ़ैल सकता है जो अभी के टाइप की तुलना में तेजी से फ़ैल रहा है. अभी इस टाइप के 1000 से ज्यादा केस की पहचान हुई है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।