स्पोर्ट्स

टेस्ट रैंकिंग : विराट कोहली अब नंबर टू, जानें बाकी प्लेयर्स की रैंकिंग

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान विराट कोहली ( 886 अंक) आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर आ गये हैं. इस रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टॉप-10 में हैं. इसमें पुजारा ( 766) सातवें और अजिंक्य रहाणे 10वें स्थान पर हैं जबकि स्टीव स्मिथ ( 911) टॉप पर हैं.

इसी के साथ कीवी कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर आ गये हैं. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबूशेन चौथे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर छठे स्थान पर है.

दूसरी ओर बेन स्टोक्स ( 760 अंक) आठवें, जो रूट (738 अंक) 9वें, अजिंक्य रहाणे (726 अंक) 10वें पायदान पर हैं. दूसरी ओर गेंदबाजी में भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (779 अंक) आठवें, आर अश्विन (756 अंक) 9वें स्थान पर हैं और टॉप-10 गेंदबाजों में दो भारतीय हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस (904 अंक) नंबर वन हैं.

इसके बाद इंग्लैंड से स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे, न्यूजीलैंड से नील वैगनर तीसरे स्थान पर हैं. टेस्ट ऑलराउंडर्स में बेन स्टोक्स पहले स्थान, जेसन होल्डर दूसरे नंबर, रविंद्र जडेजा तीसरे और आर अश्विन छठे स्थान पर हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button