![दो बस और एक टेंकर ओवरटेक के दौरान आपस में टकराया, 12 घायल](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/Two-buses-and-a-tanker-collide-during-overtake.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/Two-buses-and-a-tanker-collide-during-overtake.jpg)
रांची : रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के समीप दो बस और एक टेलर टैंकर में आमने सामने से टक्कर हो गई। ओवरटेक के दौरान यह घटना घटी इस हादसे में बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बूटी मोर शिवाजी नगर गेट के समीप गुरुवार सुबह ओवरटेक करने के दौरान दो बस और तेल टैंकर आपस में सामने से टकरा गए। बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़े:- कोहरे की वजह से शहीद एक्सप्रेस निरस्त, कैफियत एक्सप्रेस के फेरे घटे
आसपास मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से सभी को अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि घायलों को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना खेल गांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।