प्रधानमंत्री मोदी ने लहरतारा के नव युगल को दी शुभकामना, बधाई पत्र भेजा
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लेकर बेहद संजीदा है। शहर की हर छोटी बड़ी घटना पर नजर रखने के साथ लोगों के खुशी या गम में शामिल होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। चाहे वह व्यक्ति आम हो या खास।
शुक्रवार को यह नजारा फिर देखने को मिला
शुक्रवार को यह नजारा फिर देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने लहरतारा निवासी अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता के नव विवाहित पुत्र को शुभकामना संदेश वाला बधाई पत्र भेजा तो वर वधू के साथ उनके परिजन खुशी से उछल पड़े। जैसे ही अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ओमप्रकाश गुप्ता को बधाई देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में भी परिवार को लोग बधाई देते रहे।
मूल रूप से जनपद चंदौली के बबुरी निवासी अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता परिवार के साथ लहरतारा में रहते है। अधिवक्ता के पुत्र अभिषेक बीएचयू में संगीत के छात्र है। अभिषेक की शादी 06 दिसम्बर को तय हुई थी।
अधिवक्ता ने अपने पुत्र के शादी में आने के लिए वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्यौता भेजा। प्रधानमंत्री व्यस्तता के कारण शादी में तो नहीं आये। लेकिन उन्होंने गुप्ता परिवार का न्योता खुले दिल से स्वीकार कर बधाई पत्र भेज कर नवयुगल को बधाई दी।
यह भी देखे: किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे डीएमके नेता – Dastak Times
प्रधानमंत्री का शुभकामना संदेश पाकर गाजीपुर की मूल निवासी वधू शालिनी गुप्ता भी बेहद खुश और उत्साहित है। अधिवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कीमती समय में से समय निकालकर हमारा आमंत्रण स्वीकार किया और अपना आशीर्वाद दिया। इसके लिए हमारा परिवार हृदय से प्रधानमंत्री मोदी का आभारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।