राष्ट्रपति बाइडेन के सलाहकार सेडरिक रिचमंड कोरोना संक्रमित
वॉशिंगटन : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार सेडरिक रिचमंड कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ट्रांजिशन टीम की ओर से यह जानकारी दी गई है।
टीम की प्रवक्ता केट बेडिंगफील्ड ने कहा है कि सेडरिक में बुधवार को कोराना के लक्षण पाए गए थे और इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिचमंड (47) व्हाइट हाउस में सीनियर एडवाइजर एंड डायरेक्टर ऑफ द ऑफिस ऑफ पब्लिक एंगेजमेंट के पद पर काम करते हैं।
यह भी देखे: नाइजीरिया की सेना ने बोको हरम की कैद से 300 से अधिक स्कूली बच्चों को मुक्त कराया
बेडिंगफील्ड ने बताया कि रिचमंड नजदीक से बाइडेन के संपर्क में नहीं आए थे। हालांकि बाइडेन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने यह भी बताया कि रिचमंड ने 15 दिसम्बर को जॉर्जिया में एक प्रचार अभियान में भाग लिया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।