पहला टेस्ट दूसरा दिन : ऑस्ट्रेलिया 191 रन पर ऑलआउट, भारत को 62 रन की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क : टिम पेन (नाबाद 73 रन, 99 गेंद, 10 चौके) और मार्नस लाबुशाने (47 रन, 119 गेंद, 7 चौके) की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 10 विकेट पर 191 रन बनाए. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी में 244 रन थे. इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाकर 62 रन की बढ़त बनायीं थी.
उस समय क्रीज पर जसप्रीत बुमराह (0) और मयंक अग्रवाल (5) पर थे. वही पृथ्वी शॉ फिर नहीं चल सके और दूसरी पारी में 4 रन पर पैट कमिंस की अंदर आती गेंद पर आउट हो गये. टीम इंडिया ने पहले दिन के 6 विकेट पर 233 रन से आगे शुरुआत की और टीम के 11 रन पर ही 4 विकेट गिरने से पहली पारी में 244 रन पर ऑलआउट हो गयी.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में मैथ्यू वेड (8) बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये और जो बर्न्स (8) को भी बुमराह ने आउट किया. डेविड वार्नर के चोटिल होने के चलते मैथ्यू वेड को ओपनिंग का जिम्मा मिला था. इसके बाद स्टीव स्मिथ (1) को आर अश्विन ने अपने पहले ओवर में आउट कर दिया. स्मिथ को अश्विन की गेंद पर स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे ने कैच लपका. इसके बाद ट्रेविस हेड (7) को अश्विन ने अपनी ही गेंद पर कैच लपका.
कैमरून ग्रीन (11) आर अश्विन की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे. लपका. चाय के बाद मार्नस लाबुशाने (47 रन, 171 गेंद, 7 चौके) को उमेश यादव ने एलबीडबल्यू किया. वही इसी ओवर में पैट कमिंस (0) उमेश यादव की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. मिशेल स्टार्क (15) रन आउट हुए. नाथन लियोन (10) अश्विन की गेंद पर विराट कोहली ने कैच लपका.
इससे पहले दिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी रहा और पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. इसके बाद मयंक अग्रवाल (17) पैट कमिंस का शिकार हुए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (43 रन, 160 गेंद, 2 चौके) ने रन गति बढ़ाई लेकिन वो नाथन लियोन की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच दे बैठे.
एक अंदर आई गेंद को खेलने से चूके पुजारा डीआरएस के माध्यम से लेग स्लिप में कैच करार दिए गए. वही टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली 180 गेंदों पर 8 चौके की सहायता से 74 रन की पारी खेलने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर जोश हेजलवुड द्वारा रन आउट हो गये.
फिर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (42 रन) को मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए जबकि टीम इंडिया का छठा विकेट हनुमा विहारी (16 रन) हेजलवुड की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए. ऑस्ट्रेलिया से स्टार्क ने दो और कमिंस, हेजलवुड व लायन ने एक-एक विकेट लिए.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।