स्पोर्ट्स

गावस्कर की राय-स्विंग गेंदबाजी को नहीं खेल पाते है पृथ्वी शॉ

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. हालांकि जिन पृथ्वी शॉ पर कप्तान ने भरोसा जताया उनका फ्लॉप शो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा और पहले टेस्ट की पहली पारी में पृथ्वी शॉ (0) और दूसरी पारी में (4) रन पर आउट हुए.

इस बारे में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने राय दी कि एडिलेड का विकेट कठिन है. और भारत इस टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो दूसरी पारी में 250 से अधिक रन बनाने ही पड़ेगे. गावस्कर ने ये भी बोला कि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 250 रनों से अधिक का लक्ष्य दिया तो इसे हासिल करना कठिन होगा.

एक हिंदी न्यूज़ चैनल से बातचीत में सुनील गावस्कर ने सलाह दी कि भारतीय बल्लेबाजों को इस विकेट पर संयम दिखाना होगा. यहाँ बल्लेबाजों को रन बनाने के साथ विकेट भी बचाने होंगे. उन्होंने बोला कि, एडिलेड के विकेट पर बल्लेबाजी करना कठिन है. पहले दिन इस विकेट पर जितना उछाल था तो दूसरे दिन उससे भी अधिक गेंद बाउंस हुई.

सुनील गावस्कर के अनुसार, तीसरे और चौथे दिन इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल होगा. और मेरे विचार से चौथे दिन इस मैच का रिजल्ट आ जाएगा. गावस्कर ने भारतीय टीम को खराब फील्डिंग के भी लताड़ा और कहा कि अगर आप कैच पकड़ते तो ऑस्ट्रेलिया के और भी कम रन होते.

सुनील गावस्कर के अनुसार जब पृथ्वी शॉ को इस टेस्ट में केएल राहुल और शुभमन गिल पर जगह मिली तो मुझे लगा कि ये मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते है लेकिन पृथ्वी शॉ की तकनीक स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ कमजोर है.

न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ की कमजोर तकनीक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पता चली और शायद पृथ्वी शॉ को मेलबर्न में अगले टेस्ट में जगह नहीं मिले और शुभमन गिल को जगह मिले लेकिन शुभमन गिल क्या ओऑस्ट्रेलिया की मजबूत बॉलिंग यूनिट के सामने टिक पाएंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button