अबू धाबी टी-10 लीग में भारतीय टीम में दिखेंगे मोहम्मद आमिर
स्पोर्ट्स डेस्क : पीसीबी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट में भारतीय फ्रैंचाइजी से खेलेंगे. अबू धाबी में ये टी-10 टूर्नामेंट 28 जनवरी 2021 से शुरू होगा जिसमे पुणे डेविल्स पहली बार हिस्सा लेने वाली है.
इस टी-10 टूर्नामेंट के चौथे सत्र में पहली बार उतरने वाली पुणे टीम में श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा भी हैं जबकि आमिर के जुड़ने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा. टीम की मालिक अल्फा स्पोर्ट्स है और भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर्स कृष्ण कुमार चौधरी और पराग संघवी सह मालिक हैं. टीम ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स को अपना कोच नियुक्त किया है.
चैंपियंस ट्राफी में पाक टीम को जिताने वाले मोहम्मद आमिर टीम में जगह नहीं मिलने से निराश थे. 2019 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आमिर टी-20 लीग में खेलने लगे लेकिन हाल ही में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया. 28 वर्षीय आमिर का करियर बेहतरीन रहा, उन्होंने तीनों फॉर्मेटों में 259 विकेट अपने नाम किये थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।