स्पोर्ट्स

बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी को तैयार पीवी सिंधू की ये होगी रणनीति

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों बैडमिंटन कोर्ट पर पीवी सिंधू का जलवा नहीं नजर आ रहा है और वो काफी दिनों से बैडमिंटन कोर्ट दूर चल रही है. ये स्टार वापसी के लिए तैयार है और ये कहा जा रहा है कि तीन टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन, टोयोटा थाईलैंड ओपन और वर्ल्ड टूर फाइनल्स हो सकते है.

इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ओलंपिक रजत पदक चैंपियन पीवी सिंधू की अगले वर्ष जनवरी में इन तीन टूर्नामेंटों के लिए निजी फिजियो और ट्रेनर की मांग मान ली है. यानि ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के कोर समूह में वर्ल्ड चैंपियन 26 वर्षीय सिंधू शामिल सिंधू जनवरी में प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में लौटेगी.

इस बारे में साई विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने तीन टूर्नामेंटों के लिये फिजियो और फिटनेस ट्रेनर मुहैया करने की उनकी मांग स्वीकार कर ली है. इस दौरान फिजियो और ट्रेनर का खर्च लगभग 8.25 लाख रूपये होगा. जिसकी परमीशन मिल गयी है. ये तीन टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन (जनवरी 12-17), टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी) और बैंकाक में 27 से 31 जनवरी तक होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स (क्वालीफिकेशन हासिल करने पर) है.

हैदराबाद की ये प्लेयर फिलहाल लंदन में ‘गैटोरेड स्पोर्टस साइंस इंस्टीट्यूट’ में स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट रेबेका रैंडेल की देख रेख में फिटनेस पर काम कर रही है और बैडमिंटन इंग्लैंड के टॉबी पेंटी और राजीव ऑपेश के साथ नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में प्रैक्टिस कर रही है.इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में हुए डेनमार्क ओपन से अपना नाम वापस लिया था.

बताते चले कि बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) के लॉजिस्टिक मुद्दों की वजह से 2020 वर्ल्ड टूर के लिये नये प्रोग्राम के चलते एशियाई चरण के दो बड़े टूर्नामेंटों के साथ वर्ल्ड टूर फाइनल्स भी जनवरी में होगा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button