श्रीराम विवाह पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में लगा श्रद्धालुओं का तांंता
बलरामपुर : कड़ाके की ठंड के बावजूद राम विवाह के मौके पर शक्तिपीठ देवीपाटन में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल लगाए गए है।
शनिवार की भोर से ही श्रद्धालु शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंच पवित्र सरोवर सूर्य कुंड में स्नान कर मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन करते हुए मुंडन, जनेऊ व अन्य मांगलिक संस्कार करा रहे है। शक्तिपीठ से जुड़ी हरैया-तुलसीपुर मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
श्रीराम विवाह पर स्थानीय क्षेत्र के लोग अपने परिवार के मनौतियों के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिजनों के साथ शक्ति पीठ देवीपाटन पहुंंच मुंडन संस्कार कराने आते है। शक्तिपीठ राम विवाह के मौके पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।
यह भी पढ़े:- फर्रुखाबाद : कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, हादसा टला
शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर साफ सफाई इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस बल लगाए गए है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंदिर का मेला परिसर पर नजर रखी जा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।