पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, गोमांस और हथियार भी बरामद
मेरठ : पुलिस के साथ शनिवार को मुठभेड़ में दो गौकश घायल हो गए। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में गोमांस और हथियार भी बरामद किए हैं।
मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन में घेराबंदी की। इसी दौरान कमालपुर रोड पर पानी की टंकी के पास स्कूटी के पीछे गाय बांधकर ले जा रहे दो बदमाशों को रोका गया।
जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम कोतवाली थाना क्षेत्र के बनीसराय निवासी मोहसीन पुत्र मुस्ताक और लिसाड़ी गेट के चमड़ा पैंठ निवासी गुलजार पुत्र वाहिद बताए।
यह भी पढ़े:- श्रीराम विवाह पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में लगा श्रद्धालुओं का तांंता – Dastak Times
आरोपितों के पास से दो तमंचे, कारतूस और स्कूटी की डिक्की में छुपाया गया लगभग आठ किलो गोमांस भी बरामद किया गया। इंस्पेक्टर मेडिकल ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ उनसे बरामद हुई जिंदा गाय को कांजी हाउस भेजा जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।