लखनऊ : यशोधरा इंडस्ट्रीज के निदेशक समेत चार गिरफ्तार
लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र में सील की गई फैक्टरी से 27 हजार लीटर खाद्य तेल गायब होने के मामले में पुलिस ने शनिवार को यशोधरा इंडस्ट्रीज के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण सुरेश चन्द्र रावत ने बताया मोहनलालगंज के भौंदरी में इसी वर्ष मार्च महीने में खाद्य विभाग ने यशोधरा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी।
यह भी पढ़े: UP : फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी तय, गिरफ्तारी-कुर्की होगी
यहां से तेल, रिफाइंड के सैंपल को जांच के लिए भेजने के बाद 27 हजार लीटर खाद्य प्रदार्थ सीज कर फैक्टरी सील कर दी। इसके बाद जांच के लिए गए सैंपल असुरक्षित पाये गये थे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कम्पनी के निदेशक मधुकर सिंह, सीईओ देवी दयाल, हिमकर सिंह, पुष्कर उर्फ रामअचल सिंह को गिरफ्तार किया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।