अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मुशर्रफ पर चलेगा राजद्रोह का मुकदमा

pervezइस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए वह तीन न्यायाधीशों का न्यायाधिकरण गठित करे। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि किसी पूर्व राष्ट्रपति पर राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कानून मंत्रालय सर्वोच्च न्यायालय में सरकारी आग्रह को पेश करेगा। मुकदमे की प्रक्रिया का यह प्रथम चरण होगा। मुशर्रफ ने एक रक्तहीन तख्तापलट के द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था और वर्ष 2००7 में संविधान को निलंबित कर आपात काल लागू कर दिया था। आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि दो बार संविधान का उल्लंघन करने के कारण मुशर्रफ पर राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। खान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा  ‘‘पाकिस्तान सरकार सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से अपील करेगी कि प्रधान न्यायाधीश राजद्रोह के मामले के लिए तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण का गठन करें।’’उन्होंने कहा कि संघीय जांच एजेंसी द्वारा तैयार एक रिपोर्ट को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मुशर्रफ को राजद्रोह के मामले में दोषी करार दिया गया तो उन्हें मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा का सामना करना पड़ सकता है। नवाज शरीफ ने सत्ता में आने के बाद जून में नेशनल असेंबली में कहा था कि मुशर्रफ पर राजद्रोह का मामला चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button