इस घरेलू टी-20 लीग से मुरली विजय क्यों हुए बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट की सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी से हो रही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट से तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय निजी कारणों से हट गए है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और घरेलू मुकाबलों के दिग्गज 36 वर्षीय विजय हाल में यूएई में खत्म हो चुकी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेले थे और कुछ मुकाबलों में वो टीम अंतिम 11 में भी थे.
इसी के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए मध्यम गति के गेंदबाज के विगनेश की जगह तमिलनाडु के संभावित प्लेयर्स में आर एस जगनाथ सिनिवास को जगह मिली है. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अनुसार, सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग के संभावित प्लेयर्स में मुरली विजय और के विगनेश की जगह एल सूर्यप्रकाश और जगनाथ सिनिवास को जगह मिली है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।