कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी मामले में कोलकाता में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई कोलकाता में करीब पांच जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते कोल माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला को नोटिस भेजा था। उसे सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन सोमवार लाला सीबीआई कार्यालय नहीं गया था। अब मंगलवार सुबह से ही लाला के कई रिश्तेदारों के फ्लैटों और कार्यालयों में तलाशी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर के शुरुआत में सीबीआई ने आयकर विभाग से कोयला घोटाले की जांच की सारी रिपोर्ट अपने कब्जे में ली थी उसके बाद जामुरिया, रानीगंज, दुर्गापुर, कुल्टी, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और अन्य राज्यों में छापेमारी की था। सीबीआई ने कोलफील्ड के कई अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन लाला का अभी तक पता नहीं चला है।
यह भी पढ़े: गुजरात के गांधीनगर में ओएनजीसी की पाइप लाइन में धमाका, दो इमारतें ढहीं – Dastak Times
इससे पहले पशु तस्करी की जांच के लिए सीबीआई ने कोलकाता में मानिकतला सहित कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। इनामुल हक और बीएसएफ प्रमुख सतीश कुमार को पहले ही मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
तीश कुमार को भी सशर्त मिली थी जमानत
कल सतीश कुमार को भी सशर्त जमानत मिली थी। सीबीआई ने 21 दिसम्बर के करीबी 10 कारोबारियों को समन भेजा था। इस दिन, अधिकारियों ने उनके घर और कार्यालय पर छापा मारा है। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक सीबीआई को यह भी पता चला कि एक पशु तस्कर किंगपिन इनामुल उत्तर बंगाल में कोयला की तस्करी में लाला की मदद कर रहा था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।