पैटरनिटी लीव पर विराट इंडिया रवाना, अजिंक्य रहाणे बने टेस्ट कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम बुरी तरह से हारी थी और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली है और इस टेस्ट के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत रवाना हो गये है. और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी तीन टेस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे.
कोहली के पहले बच्चे का जन्म जनवरी में होगा और इसके लिए भारत रवाना होने से पहले उन्होंने हौसला अफजाई करने के लिए टीम से मुलाकात की और सीरीज के बाकी मैच में बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित किया. ये सेशन इसलिए हुआ कि वो टीम इंडिया 26 दिसंबर से मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिये पॉजिटिव सोच के साथ मैदान पर उतरे.
बताते चले कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट तीन दिन में हारी थी और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गयी थी जो टेस्ट इतिहास में भारत का न्यूनतम स्कोर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न 26 दिसंबर से होगा. इसके बाद तीसरा टेस्ट 7 जनवरी और चौथा टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाएगा.
हालांकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में रहेंगी क्योंकि विराट कोहली के अलावा टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते बाहर है और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन वो तीसरे टेस्ट से टीम से जुड़ेंगे.
ये भी पढ़े : मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम में हो सकते है ये बदलाव
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।