तीसरे टी-20 में पाक की जीत में रिजवान-हफीज की पारी, 26 से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क : मोहम्मद रिजवान (89 रन, 59 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) और मोहम्मद हफीज (41 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की उम्दा पारी से पाकिस्तान ने अंतिम टी20 मैच न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया. नेपियर में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने युवा बल्लेबाज डीवोन कॉन्वेय (63 रन) के अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाये.
जवाब में मोहम्मद रिजवान (89 रन) और मोहम्मद हफीज (41 रन) के बाद आखिरी ओवर में इफ्तिखार अहमद की सूझबूझ भरी पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट प्लेयर ‘ऑफ द सीरीज चुने गये. इसके साथ न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली.
ये मैच सूरज के तेज प्रकाश की वजह से जब 11वां ओवर चल रहा था रोका दिया था लेकिन प्लेयर मैदान पर ही रहे और सूरज के छुपने के बाद फिर मैच शुरू हुआ. अब 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच माउंट मानगुनई में पहला टेस्ट होगा और सीरीज का दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में तीन जनवरी से होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।