लखनऊ के रास्ते मुम्बई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, यात्रियों को मिलेगी राहत
![लखनऊ के रास्ते मुम्बई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, यात्रियों को मिलेगी राहत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/railway-lucknow-station.jpg)
![लखनऊ के रास्ते मुम्बई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, यात्रियों को मिलेगी राहत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/railway-lucknow-station.jpg)
लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए लखनऊ के रास्ते मुम्बई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे नए साल में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के रास्ते मुम्बई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को 30 दिसम्बर तक चलाया गया था। अब यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे 30 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं। इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जो 27 और 28 जनवरी तक ही चलेंगी।
लखनऊ होकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ होकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा 28 जनवरी तक जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 01080 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का फेरा 30 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है।
ट्रेन संख्या 01115 पुणे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा 28 जनवरी के लिए जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा 30 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 01407 पुणे से लखनऊ जाने वाली ट्रेन का फेरा 26 जनवरी तक जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 01408 लखनऊ से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा 28 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है।
गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा
ट्रेन संख्या 02031 पुणे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा 30 जनवरी तक जबकि ट्रेन संख्या 02032 गोरखपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा एक फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 02135 पुणे से मंडुवाडीह जाने वाली ट्रेन का फेरा 25 जनवरी तक जबकि ट्रेन संख्या 02136 मंडुवाडीह से पुणे जाने वाली ट्रेन का फेरा 27 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़े: भारतीय सेना ने ‘मिलिट्री सेलरी पैकेज’ के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से किया करार – Dastak Times
ट्रेन संख्या 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन का फेरा एक फरवरी तक जबकि ट्रेन संख्या 02166 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का फेरा दो फरवरी तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 02167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मंडुवाडीह को जाने वाली ट्रेन का फेरा 31 जनवरी तक जबकि ट्रेन संख्या 02168 मंडुवाडीह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन का फेरा एक फरवरी तक बढ़ाया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।