तो इस वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/mohammad-shami-e1608709542382.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/mohammad-shami.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पहले टेस्ट के गेंदबाजी के दौरान कलाई में फ्रैक्चर के चलते शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. इससे रिकवरी के लिए शमी को छह सप्ताह के आराम और रिहैबिलिटेशन की दरकार है. इसके चलते शमी के फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने पर भी संशय हो गया है.
शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी वाले हाथ में तब चोट लगी थी जब पारी में पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी में लग गयी थी. इस बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बोला कि शमी का इंग्लैंड में पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है क्योंकि उनके रिहैबिलिटेशन में छह सप्ताह लगेंगे और प्लास्टर उतरने के बाद वो बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैबिलिटेशन में शामिल होंगे.
शमी मंगलवार को भारत लौट गये है जबकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा.इसके बाद टीम इंडिया पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।