स्पोर्ट्स

डेविड वार्नर बने शाहरुख खान, दिखाया ये अंदाज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खिलाफ खेले जा चुके दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर टी-20 सीरीज से बाहर होने के साथ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाये थे और अब उनके 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने पर भी संशय है. इस बीच डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखे और और फैन्स के साथ अपने फोटो-वीडियो साझा करते रहते है.

बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटी से वीडियो साझा की है जिसमें वो बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को कॉपी कर रहे है. एक ऐप के माध्यम से डेविड वार्नर खुद शाहरुख बन कर वो डॉन-2 फिल्म के एक सीन को फिल्मा रहे हैं.

वॉर्नर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया-मैं इस वीडियो में हिंसा के लिये माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको ये देखने को मिलेगा. बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने एडिलेड में पहला टेस्ट तीसरे दिन ही 8 विकेट से जीत कर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button